जनता कर्फ्यू क्या है? और इससे हमें क्या फायदा होगा? | janta karfue

जनता कर्फ्यू क्या है? और इससे हमें क्या फायदा होगा?

Corona virus symptoms,precautions,upay Hindi me
Corona Virus (Covid 19)

जनता कर्फ्यू मे कोनसी सावधानी बरते?

  1. घर से बिल्कुल बाहर ना निकले।
  2. अपने परिवार के साथ समय बिताये। 
  3. अपना काम घर से ही करें।
  4. सिर्फ एक दिन सिर्फ एक दिन खुदको दुनिया से अलग करें। 

हमारे देश के पंतप्रधान श्री. नरेन्द्र मोदी जी ने जो दो दिन पहले ये घोषणा की थी, की आने वाले 22 मार्च 2020 याने रविवार के दिन जनता कर्फ्यू मनाया जाएगा! इस दिन सुबह 7 बजे से लेके रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू लगा रहेगा, इस समय कोई भी इंसान अपने घर से बाहर ना निकले, मतलब कोई भी सफर ना करे, बजार, गल्ली- मोहोल्ला में जाना टाले, इससे होगा ये की एक दूसरे से संपर्क कम हो जायेगा! लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो कि इस जनता कर्फ्यू को मजाक समझ रहे हैं, उनका मानना ये है, एक दिन से क्या होगा, जनता कर्फ्यू से कोरोना वायरस खत्म हो जायेगा? जो लोग जनता कर्फ्यू को सीरियस नहीं ले रहे है, क्या उन्हें याद है, उनकी जिंदगी में कभी ऐसा हुआ है, की देश के स्कूल, काॅलेज, मॉल, सिनेमाघर, थीयेटर, एयरपोर्ट, मस्जिद, गुरुद्यारा एक ही समय बंद हुआ हो! और सदिओ से चले आ रहे हमारे मेले, जुलूस बंद किए गए हो! हमे तो क्या हमारे पिताजी, दादाजी को भी याद नहीं हैं! कृपया करके जनता कर्फ्यू को मजाक ना समझे!
चीन से शुरू हुई, कोरोना वायरस की बीमारी को, वैश्विक बीमारी घोषित की है, ये वायरस विश्वयुद्ध से भी खतरनाक हैं, क्योंकि ये कोरोना वायरस अधिक तेजी से फैलता है, और इसकी निश्चित कोई दवाई भी नहीं हैं, तो इलाज कैसे होगा, इससे बचाव है इसका सबसे अच्छा इलाज है।

प्रधानमंत्री जी ने, 22 मार्च 2020 को जनता कर्फ्यू इसलिए कहा है, कोरोना वायरस खासी, जुकाम, छिख, बुखार आदि के संक्रमण से फैलता है, आर्थात लोग एक दूसरे के संपर्क में नहीं आने चाहिए। और सामान्यत: कोरोना वायरस 9 से 12 घंटे के बाद अपना प्रभाव खोने लगता है! इसलिए 22 मार्च को लोगो को एक दूसरे से संपर्क नहीं होगा, और इसके बाद रात को सोने से पूरे 24 घंटे तक संपर्क खत्म हो जायेगा, और इसके कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है, क्योंकि संपर्क ही नहीं होगा तो कोरोना वायरस फैलेगा कैसे?
ये जो सरकार ने कदम उठाया है, एक अच्छा प्रयास है कोरोना वायरस पर मात करने के लिए,

तो कृपया करके जनता कर्फ्यू का पालन कीजिए और अपने देश को सहकर्य कीजिए!

सतर्क रहें! सुरक्षित रहे!

कोरोना वायरस के बारे मे जाने

टिप्पणियाँ

  1. दुसऱ्या दिवशी पुन्हा सगळे जण बाहेर पडल्यावर.वायरस पसरणार नाही का.पुनहा एकमेकांशी संपर्क साधला जाना..🙄🙁

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. नक्कीच पसरेल परंतु त्याची तिव्रता फार कमी झालेली असेल. त्यामुळे वायरस पसरण्याचा वेग बर्याच अंशी कमी होईल

      हटाएं
  2. 1 दिवस बंद करून काय फायदा सर पण पुण्यात MIDC त काम करणारे तर आहेत ना कामावर.
    करा ना बंद 15-20 दिवस. 1 दिवस ने येवढा फरक पडु शकतो तर 15-20 दिवसात तर गायब होणार ना.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. Shut Down करन इतक ही सोप नसत कदाचित Shut Down चा काय परिणाम होईल हे जाणून घेण्यासाठी हे सगळं चाललेल असु शकत

      हटाएं
  3. खुप छान एक कर्तव्य दक्ष नागरिक म्हणून मी हे पाळणारच

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें