Interview की तैयारी..!!
हम जब जॉब interview के लिये जाते है, तो वहा पे हमसे interviewer कुछ ऐसे सवाल करते है, जिसका जवाब हम नहीं दे पाते, या फिर हमे पता तो होता हैं, लेकीन interview के डर से हम कुछ बोल नहीं पाते। और हम अस्वीकार किये जाते हैं, और निराश होते हैं,
इसलिए हम अभी आपको interview के बारे मे कुछ ऐसी चिजे बतायेंगे, जिसे पढकर आप interview में अच्छे से आत्मविश्वास से बोल पायेंगे।और कुछ सामान्य प्रश्नों के जवाब भी दे पायेंगे।
सबसे पहले तो अपने अंदर जो interview को लेके डर हैं, वो निकालना होगा, वो भी एक हमारी तरह इंसान ही हैं, तो उसे डरने की बिलकुल जरुरत नहीं हैं। आत्मविश्वास के साथ अपना साधा और सरल परिचय दिजिये। जिस भाषा में सामने वाला इंसान हमे सवाल कर रहा है, उसी भाषा में हम भी बात करेंगे। अगर हमे कोई सवाल समझ में ना आये तो हम बोल सकते हैं, " I'm sorry Sir/Mam I can't be hear your voice properly, could you repeat again."
इस तरह हम बात कर सकते हैं। कुछ जादा पूछे जाने वाले सवाल, जिसे आप पढते हो, तो आपको काफी मदत मिलेगी interview में।
इस तरह हम बात कर सकते हैं। कुछ जादा पूछे जाने वाले सवाल, जिसे आप पढते हो, तो आपको काफी मदत मिलेगी interview में।
1: अपने बारे मे कुछ बताये।Tell me about yourself
सबसे ज्यादा और सबसे पहले यही सवाल पूछा जाता है interviewer आपसे आपके बारे मे नहीं जानना चाहता बल्कि आपके आत्मविश्वास और बात करने के तौर तरीके को देखना चाहता है। बस इस एक सवाल से interviwer यह तय कर लेगा की आप इस जॉब के लिए सही हो या नहीं इसलिए अपने बारे मे सारी बाते संक्षिप्त मे बतानी है ताकी कम समय मे आप आपके बारे काफी महत्त्व पुर्ण जानकारी interviewer तक पहुंचा सके।2: आप अपने आप को अगले 5 सालो में कहा देखना चाहते हो?Where do you see yourself in 5 years?
Interviewer ये देखना चाहता हैं की आप जिंदगी में करना क्या चाहते है, कई आप उस कंपनी से काम सिखकर कुछ वक्त बाद अपना बिझनेस तो नहीं शुरू करना चाहते, या कुछ समय के पैसो के लिये तो नहीं जॉब ठुंड रहे हैं, आपको इस लाईन में रहना भी है या नहीं, अपने जवाब में आप बताओ की, " आप इस क्षेत्र में तरक्की करना चाहते हो, एक ज्युनिअर पोजीशन से एक सिनीयर पोजीशन तक"
यही जवाब हम English में देखते हैं:
I Aspire to grow in it industry, today i im a junior programmer,but in 5 years i see myself as a project manager i will learn the necessary skills required for my growth.
3: आपकी सबसे बडी कमजोरी क्या है?What is your biggest weakness?
ये प्रश्न काफी लोगो को फसा देता हैं, कई आप कमजोरी बताने से आपका impression खराब ना हो, इस प्रश्न को जवाब देने का सही तारिका ये है, जो एक तरफ आपकी कमजोरी हो और दुसरी तरफ उसका आपको फायदा भी हो, जैसे की आप बता सकते है," दुसरो पे जल्दी यकीन करना, जल्दी दुसरो पे भरोसा करना", इसका नुकसान तो होता हैं, लेकीन फायदा ये होता हैं, की आच्छे लोग हमेशा के लिये दोस्त बन जाते हैं।
इसका English में जवाब देखते हैं
" My biggest weakness is that i trust people very easily, sometimes i hurt me, because i feel cheated,but many good friends are in my for life"
4: आप यहा पे काम क्यू करना चाहते है?Why do you want to work here?
आपके जवाब से पता चल जायेगा, आप ऐसे ही interview देने के लिये आये है, या फिर आपको वा कई इस कंपनी के साथ काम करना चाहते है, इस जवाब के लिये आप कंपनी की नविनतम समाचार देखो, कंपनी के वेबसाइट पर विसिट करो, कंपनी के बारे में पढो। बस, यही बाते याद करो और बताओ अपने जवाब में।
English में जवाब क्या रहेगा इसका देखते हैं:
I'm really impressed by the leadership team, of this company, i read on the website, that the company is planning to expand it's business to new countries, so it's a great opportunity for me,to learn as well as contribute to growth of this company.
5: salary की अपेक्षा कितनी हैं?What is your salary expectation?
यहा पे सब लोग इसलिए अटक जाते हैं, कई जादा salary मांग ली तो जॉब ना हाथ से जाए और कम मांग ली तो गुजारा कैसे किया जाए? इस प्रश्न को जवाब देने के अलग अलग तरीके हैं, अगर आप फ्रेशर्स हो तो अपने दोस्तों से पूछो, या फिर इंटरनेट पर ढुंडो इस पोस्टे लिये कितनी salary हैं? इससे अच्छा कंपनी पे छोड दो। और जो लोगो को अनुभव हैं जॉब का, वो अपने पहिले पॅकेज से जादा बताये।
इसका english में जवाब देखते हैं:
I have around 2 year experience as a programmer considering my experience and my current package I expect an annual salary of Rs. 3 lac to 5 lac it is negotiable.
6: आपको मुझसे कोई सवाल पुछना हैं?Do you have any question for me?
अब आपको ये प्रश्न पढकर बहुत आसान लगता होगा, लेकीन ये एक secret tip हैं, जिससे आपका interview successful होगा, सामान्य तौर पर ये सवाल interview के आखिर के पूछा जाता है। आगर आपने कहा "No! I don't have any question" तो काम हो जाएगा। पर अगर आपने interviewer को कोई intelligent सवाल पूछ लिया तो आपका अच्छी छाप पडेगी। अगर कोई सिनियर अफसर या कंपनी का हेड आपका interview ले रहा है, तो उसे पूछो " कंपनी अगले 5 सालो में कहा पहुचना चाहती हैं? कंपनी के चुनौतियां क्या है? कंपनी की सबसे जादा बिकने वाली सर्विस कौनसी हैं? और क्यू? कंपनी की सबसे कम बिकने वाली सर्विस कोनसी हैं? और क्यू? इस तरह के सवाल आप किसी सीनियर अफसर को पूछ सकते हो।
देखते हैं इसे english में कैसे बताए:
Yes: Are there any challenges for the company is facing in software development?
7: आपने आपका पिछला जॉब क्यू छोडा?Why do you want to leave the previous job?
अब ये सवाल हर अनुभवी कँडीडेट को पूछा जाता है, ये भी बहुत महत्त्वपूर्ण प्रश्न हैं, क्योकि अगर आपने पिछले कंपनी की बुराई की तो सामने वाला समझेगा शायद आप में ही कुछ कमी हैं, आप ही अॅडजस्ट नहीं कर सकते। क्या पता कल को आप ये भी कंपनी छोड दोगे, इसकी भी बूराई करोगे। कई बार इसका अच्छा कारण भी हो सकता है। "जैसे ऑफिस बहुत दूर हो रहा था" " पापा की ट्रान्सफर हो गयी" या प्रोजेक्ट खतम हो गया। या फिर कुछ नया सिखने के लिये नया जॉब ढुंड रहा हु।
English में जवाब:
I have learnt a lot at my previous company but now I feel that there are no New opportunities for me to learn and grow, so I'm looking for a change.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें