कोरोना वायरस के लक्षण और उपाय हिंदी में | corona ke lakshan or upay

कोरोना वायरस के लक्षण और उपाय

कोरोना वायरस आज काफी चर्चा में चल रहा है, जैसे की हम सब लोग जानते हैं, कोरोना वायरस दुनिया भर मे काफी जादा फैल चुका हैं। दुनिया भर मे अब तक 10 अप्रैल की तारीख पे 95000 लोगों की मौत हो चुकी है, और इससे कई जादा लोगो को इस खतरनाक बिमारी का शिकार हो चुके है। हमारे भारत देश मे भी 5000 से ज्यादा लोग ऐसे मिले जिने कोरोना वायरस की लागन हो चूकी हैं, इसलिए सावधानी बरतना बहुत जरुरी है, इस कोरोना वायरस की बारे मे कुछ जादा जानकारी नही हैं। इस बीमारी का ट्रान्समिशन मानव से मानव होता है। इसलिए इसका कोई व्यकसिन नहीं हैं, या ना ही कोई अँटिबायोटिक्स हैं, जब इस वायरस के बारे मे पुरी जानकारी मिलेगी, तब इस रोग का इलाज करने में मदत मिलेगी। लेकिन अभी भी इसमें काफी देर है। 

Corona Virus Symptoms and precautions
Corona Virus (Covid 19) coronavirus drawing

कोरोना वायरस के लक्षण/coronavirus symptoms

  • खासी ( Cough)

  • जुकाम ( sneezing)

  • बुखार ( Fever)

  • सास लेने में तकलीफ होना ( Shortness of breath breathing difficulties)

  • थकान ज्यादा महसूस होना ( Body pain)

  • स्वाद और सुंघने की शक्ति का कम होना(गंभीर मामले मे)

परंतु ऐसा नहीं हैं की, जिनको ये लक्षण हैं, उन्हे कोरोना वायरस हुआ ही हैं, और इसका इन्फेक्शन हैं, ये लक्षण अन्य किसी बिमारी के भी हो सकते हैं, कोरोना वायरस सस्पेक्टेड इन्फेक्शन उसको हैं, जिसको ये सब लक्षण हैं, और वो पिछले 14 दिनो में फॉरेन जाके आ चुके हैं, या फिर किसी ऐसे संपर्क में आये है, जिसको कोरोना वायरस का इन्फेक्शन हो चुका हैं।
आज के दिन तक कोई भी औषध या गोली कोरोना वायरस पे नही बनी हैं, इसपे अभी रिसर्च चल रही हैं। इन सब को देखते हूये, इससे बचाव ही सबसे अच्छा हैं, क्योकि इसपर सबसे अच्छा इलाज अब तक मेडिकल फिल्ड में उपलब्ध नहीं हैं, बचाव के लिये आप ये कर सकते हैं:

कोरोना वायरस से बचने के उपाय/coronavirus Tips

  • जैसे की personal हायजिन maintain करना।

  • हाथों को बार-बार साबून से धोये।

  • खासी जुकाम करते समय रुमाल का इस्तमाल करे।

  • परिवार में अन्य बिमार लोग जिन्हे इस तरह के लक्षण हो, उन्हे मिलने से बचाव करे। और आरोग्य विभाग को सूचित करे।

  • भीड-भाड वाली जगह में जाने से बचे।

  • मास्क का प्रयोग करे।

  • घर में ही रहे।


हालांकि पुरी दुनिया के साथ साथ भारत मे भी लॉक डाऊन हो चुका है। लेकिन कुछ लोग लॉक डाऊन  को सिरीयसली नहीं ले रहे हैं। ऐसे लोगों से दूर ही रहे तो अच्छा है।

अगर हम ये Simple tips follow करते हैं, तो हम कोरोना वायरस से बच कर सकते हैं।और इस बिमारी से डरने की जरुरत नहीं हैं।

सरकार क्या कर रही है?

सरकार कोरोना को रोकने के लिए बहुत काम कर रहीं है। लेकिन सबकुछ सरकार पर ही छोड़ देना काफी नहीं है। हमे भी सरकार के बताए नियमो का पालन करना चाहिए। 
सरकार ने लॉकडाउन घोषित कर दिया है।को पेशंट के इलाज भी काफी जल्दी हो रहा है। डॉक्टर पुलिस अपनी जान जोखिम में डालकर हमारे लिए दिन रात काम कर रहे है। हमारा भी फर्ज बनता है कि हम भी घर में ही रहे। ज्यादा जरुरत ना हो तो घर से बाहर ना निकले। 


जनता कर्फ्यू के बारे मे जानकारी

टिप्पणियाँ