दिलचस्प क्षेत्रों में काम करो | Dilchasp kshetra me kaam karo

दिलचस्प क्षेत्रों में काम करो 

Work In Interesting fields...!!


Education complete होने के बाद, हम अपनी फिल्ड मे, जॉब/नोकरी  ढुंढने लगते है, जैसे हमारा B.com ग्रेजुएट हो गया तो हम Banking, accounting फिल्ड में जॉब ढुंढने लगते है, अगर हमारा, B.A. पूरा हो गया तो हम उसी फिल्ड मे जॉब ढुंढने लग जाते है,और अगर मनपसंत जॉब नही मिली तो निराश होते हैं,और खुद को कोसने लगते है। मैने क्यू किया B.com, B.A. या जो भी हो, पहिले doctors, engineers, lawyer, chartered accountant इतने ही options मिलते थे students को career के लिये, पर अभी दुनिया में अनगिनत फिल्ड हैं जिसे हम अपना career बना सकते हैं, जरुरी नही है की हमने जिस किसी भी क्षेत्र मे पढाई की हो उसी में career बनाओ। 
हम हमारे passion पे काम कर सकते हैं। जिस चीज मे हम मशहूर हैं, उसपे हम काम कर सकते हैं। 
हमारे अंदर जो भी skill है, उसे हम दुसरो को सिखा सकते हैं, जैसे अगर Dance आता हो तो हम Video बनाके YouTube पे दूसरो को सिखा सकते है, ऐसा नहीं है की, सिर्फ डांस आता हो तो सिखा सकते, और भी दुसरी कोई skills है आपके अंदर, जैसे चित्रकला, photography, खाना बनाना, तो आप video बनवाकर YouTube पे लोगो को सिखा सकते हो।
अगर आप एक अच्छे अँकर है तो आप रेडिओ जॉकी के लिये अप्लाई कर सकते हो। अगर आप एक आच्छे अँकर हो तो आप News reporter बन सकते हो।
कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिने घूमना काफी पसंद होता है, तो वो लोग, दुनियाभर में घूमकर अपना अनुभव Online share कर सकते है, याने की Blogging कर सकते हैं।
अगर आपको design मे रुचि हैं, तो आप उसमे course करके अपना career बना सकते हो, भारत में बोहोत सारे design course उपलब्ध हैं।
आपके पास अच्छि आवाज हैं तो उसे Record करके लोगो तक पोहोचा सकते हैं।
आज-कल इंटरनेट की वजह से काफी चीजे बोहोत आसान हो चुकी है। जरुरी नही है की हर कोई डॉक्टर, इंजिनियर, chartered accountant ही बने। अपना passion ठुंडो, अपने अंदर जो skill हैं,उसको Development करो।






टिप्पणियाँ