पबजी के साइड इफेक्ट
अगर आप भी PUBG GAME खेलते हो,या भिर किसी दुसरी गेम में आप आपका समय बरबाद करते हो, तो आपको सावधान होना चाहिए. कोई भी गेम चाहे किसी भी तरह का गेम ,स्मार्ट फोन में या, आपके लॅपटॉप में खेल रहे हो, एक लिमिटेड टाईम के लिये, एंटरटेनमेंट के लिये, एंजॉय के लिये, कोई भी आपको रोकेगा नही, हा ठीक बात है, आप कम वक्त के लिये खेलते हो, मेरे ख्याल से ना तो घरवाले रोकेंगे, और ये सब करना ठीक बात है, एंजॉय के लिये, एन्टरटेन्मेंट के लिये, लेकिन आप उसी चीज को लत बना रहे हो, उसी चीज को एडिक्शन बना रहे हो, तो गलत बात है, कहते हैं ना, कोई भी चीज हद से ज्यादा ठीक नही होती!
POWER AND STUDY:
जी हा, आज की ये नई पीढ़ी में इस गेम का क्रेज काफी बढ चुका हैं! जादा तर कॉलेज में आने वाले स्टूडेंट्स भी है, जब भी आप ये गेम अपने स्मार्ट फोन मे खेलते हो तो आपका ध्यान हैं, दिमाख हैं, लक्ष हमेशा एक ही जगह पे रखाना होता है यहा पर आपके दिमाख पर जो प्रेशर हैं, कुछ जादा ही पडता है शायद आपको ये जानकर हैरानी होगी, याददाश्त, याद करने की क्षमता काम भी हो सकती हैं, और आपके स्टडी पे भी इसका जादा आसर हो सकता है शायद आपको पता नहीं होगा, आपका ध्यान पढाई मे बिलकुल नहीं लागेगा, जब भी कभी आप याद करने बैठोगे, तो आपको शायद याद भी नहीं होगा, अगर आपको इस गेम की लतं लग चुकी है,
और आप पढाई करने बैठे हो तो आपका ध्यान गेम की ओर जायेगा और आप कहोगे चलो एक गेम खेल लेते हैं यहा पे ऐसे करते करते, आपका समय जो हैं काफी वेस्ट होगा इस का असर आपके पढाई पर पढेगा, आपका पढाई मे बिलकुल भी ध्यान नहीं लगेगा, अगर आपका ध्यान पढाई पे नही लगा तो कोई आपको जबरदस्ती करके नही पढा सकता, आपका ध्यान हमेशा गेम की तरफ भागेगा अगर आपकी पढाई बरबत हुई तो,और पढाई बरबाद तो करिअर बरबाद होगा.
गेम खेलो लेकीन लिमिटेड समय के लिये,ENJOYMENT के लिये.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें